लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 29 और 14 प्रान्तीय पुलिस सेवा(पीपीएस) समेत 43 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इन तबादलों में 14 जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं ।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मंगलवार देर रात किए गये तबादलों में ललितपुर के पुलिस अधीक्षक डा.ओपी सिंह को झांसी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जबकि सीबीसीआईडी लखनऊ से में तैनात पुलिस अधीक्षक मिर्जामंजर बेग को इसी पद पर ललितपुर तैनात किया गया ,लखनऊ में तैनात पुलिस अधीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. सुनील गुप्ता को गोरखपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पीटीएस मेरठ में तैनात पुलिस अधीक्षक पूनम को लखीमपुर-खीरी भेजा गया जबकि जबकि देवरिया में तैनात पुलिस अधीक्षक (देहात) सुरेंद्र बहादुर को मऊ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। प्रयाराज में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह को रायबरेली का पुलिस अधीक्षक जबकि बांदा में तैनात पुलिस अधीक्षक एस आनंद को इसी पद पर प्रतापगढ़ भेजा गया है।
झांसी में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह एटीएस लखनऊ भेजा गया है । गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर को और प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध किया गया है। लखीमपुर-खीरी के पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा को चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में सेनानायक के पद पर भेजा गया है । बलरापुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली, बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वी पी श्रीवास्तव को इसी पद पर ईओडब्ल्यू लखनऊ, मऊ के पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह को इसी पद पर फायर सर्विस लखनऊ और रायबरेली की पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह को 32वीं पीएसी लखनऊ में सेनानायक के पद पर भेजा गया है।
इनके अलावा देवरिया के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा को बांदा ,वाराणसी के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित कुमार को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, बरेली से पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सतीश कुमार को बाराबंकी, उत्तरी गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान को पुलिस अधीक्षक महराजगंज जबकि महराजगंज के पुलिस अधीक्षक राकेश प्रकाश को गोण्डा भेजा गया है । गोण्डा के पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह को इसी पद पर लखनऊ अभिसूचना मुख्यालय में तैनात किया गया है ।
वक्ता के अनुसार अम्बेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक विपिन्न कुमार मिश्र को इसी पद पर मिर्जापुर भेजा गया है जबकि मिर्जापुर की पुलिस अधीक्षक शालिनी को श्री मिश्र के स्थान पर अंबेडकरनगर भेजा गया है। बुलंदशहर में तैनात पुलिस अधीक्षक शहाब रशीद खां को लखनऊ में कंप्यूटर केंद्र भेजा गया है । झांसी में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक कुलदीप नारायण को 33वीं पीएसी झांसी में सेनानायक बनाया गया है जबकि आठवीं वाहिनी बरेली में तैनात सेनानायक अशोक कुमार वर्मा को इसी पद पर 30वीं गोण्डा भेजा गया है ।
कानपुर देहात में तैनात पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव को वूमेन पावर लाइन लखनऊ में तैनात किया गया है जबकि वाराणसी से पुलिस अधीक्षक प्रोटोकाल विकास कुमार वैध्य को 26वीं पीएसी गोरखपुर भेजा गया है।
सुल्तानपुर में तैनात पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी को एटीसी सीतापुर भेजा गया है ।
प्रवक्ता के अनुसार पीपीएस अधिकारियों में 44वीं पीएसी मेरठ में तैनात उपसेनानायक शिष्य पाल को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिण देवरिया ,लखनऊ सचिवालय सुरक्षा में तैनात राहुल मिठास को अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) झांसी , प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक शिवराम यादव को अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) बुलंदशहर ,लखनऊ अभिसूचना मुख्यालय में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार को इसी पद पर कानपुर देहात भेजा गया है।
द्वितीय पीएसी सीतापुर में तैनात सुखराम भारती को अपर पुलिस अधीक्षक प्रोटोकाल वाराणसी, पुलिस कंट्रोलरूम प्रयागराज में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज को सुलतानपुर , पुलिस कंट्रोलरूम लखनऊ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय को इसी पद पर विधानसभा सुरक्षा जबकि बिजनौर में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक
दिनेश सिंह को इसी पद एटीएस लखनऊ में तैनाती दी गई है।
प्रवक्ता के अनुसार
यूपी-100 में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) बिजनौर, अपर पुलिस अधीक्षक हाईकोर्ट सुरक्षा प्रयागराज नरेंद्र कुमार सिंह को इसी पद पर गंगापार प्रयागराज तैनात किया गया है। चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में तैनात उपसेनानायक गिरजेश कुमार को हाईकोर्ट सुरक्षा प्रयागराज में ही तैनाती दी गई है । यूपीपीसीएल नोएडा में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार पाण्डेय को इसी पद उत्तरी गोरखपुर यूपीपीसीएल लखनऊ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक मरतंड प्रकाश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) वाराणसी तैनात किया गया है और क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह की बरेली में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर तैनाती की गई है।