कासगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जनसभा करेंगे। यहां 53 साल बाद दूसरी बार पीएम की जनसभा है। पीएम वहां पहुंच चुके हैं। 1969 में यहां पीएम के तौर पर इंदिरा गांधी आई थीं। अब शुक्रवार को जिले के पटियाली विधानसभा के दरियाबगंज क्षेत्र में 2.30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पटियाली में जनसभा के जरिए पीएम मोदी एटा, बदायूं, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद समेत आस-पास के कई जिलों के राजनीतिक समीकरण भी साधने की कोशिश कर की।
पीएम की बरेली में जनसभा रद्द हुई
उधर, बरेली में होने वाली पीएम मोदी की जनसभा रद्द कर दी गई है। भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि कासगंज में होने वाली जनसभा का वर्चुअल प्रसारण बरेली में किया जाएगा। भाजपा ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने दावा किया कि पीएम मोदी की कासगंज की जनसभा में करीब 2 लाख लोग जुटेंगे। हालांकि, चुनाव आयोग का निर्देश है कि रैली में एक हजार से अधिक लोग नहीं शामिल होंगें।
यहीं हुआ था अमीर खुसरो का जन्म
कासगंज के इतिहास में पीएम मोदी से पहले 1969 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पहुंची थीं। अब 53 साल बाद कासगंज की धरती पर कोई प्रधानमंत्री पहुंच रहा है। कासगंज की पटियाली सीट का इतिहास भी बेहद दिलचस्प है। इसी धरती पर मशहूर कवि हजरत अमीर खुसरो का जन्म हुआ था। पीएम मोदी यहां उन्हें नमन करेंगे।
बरेली में PM मोदी की जनसभा रद्द
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को बरेली में भी जनसभा होनी थी, लेकिन अब उसमें बदलवा हो गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि नवाबगंज में जनसभा स्थल पर पानी भरने से पीएम की जनसभा रद्द कर दी गई है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए अब प्रधानमंत्री यहां नहीं आएंगे। वहीं, भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि कासगंज में होने वाली पीएम की जनसभा का वर्चुअल प्रसारण बरेली में किया जाएगा।