राज्यसभा संसद की मोदी सरकार से संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर श्वेत पत्र की मांग

राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार से मांग की है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर संसद में श्वेत पत्र लाया जाए. संसद के बजट सत्र में स्वामी ने राज्य सभा में स्पेशल मेंशन के दौरान कहा, वे सरकार, देश की जनता और राज्य सभा के संज्ञान में ये बात लाना चाहते हैं कि सीमा पर हालात संवेदनशील है.

बकौल स्वामी, वे सरकार से कहना चाहते हैं कि हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा को जो खतरा पैदा हुआ है, इस पर राज्य सभा में श्वेत पत्र लाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि श्वेत पत्र में भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को लेकर शत्रु देशों से जो खतरे हैं, इस पर विस्तार से जानकारी दी जाना चाहिए.

पहले भी साध चुके हैं निशाना
इससे पहले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ट्वीट कर सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार से रूख पर सवाल खड़े कर चुके हैं. उन्होंने लिखा था कि 56 इंच के सीने पर चीनी चढ़े बैठे हैं. फौजिया ने कहा कि सेना के लिए जिस तरीके के उपकरण, राशन और अन्य सुविधाएं चाहिए, वैसी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कैग ने चार साल पहले इस मामले में जांच की अनुशंसा की थी.

स्वामी का ट्वीट
बता दें कि भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने 28 जनवरी को एक ट्वीट कर पीएम मोदी के नाम के साथ लिखा था, वे (नरेंद्र मोदी) इस बात से अनभिज्ञ हैं कि चीनी सेना 56 इंच के सीने पर चढ़ी बैठी है, और वे लगातार यह कह रहे हैं कि ‘कोई आया नहीं..’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक