
गम्भीर आरोप लगा कर वोट न देने पर उतरा सोनी समाज
भास्कर ब्यूरो
बहराइच। जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आता जा रहा है वैसे-वैसे चुनाव में गर्मी भी आती जा रही है आज सवर्ण समाज ने भाजपा विधायक अनुपमा जायसवाल पर मन्दिर तोड़ने और धर्मशाला की भूमि पर कब्ज़ा करवाने का आरोप लगा दिया है। बहराइच शहर के मोहल्ला बशीरगंज स्थित स्वर्गीय श्यामलाल सर्राफ धर्मशाला जिसे स्वर्गीय श्यामलाल सर्राफ की विधवा पत्नी भगवती देवी ने अपने स्वर्गीय पति की याद में और समाज के सभी अमीर-गरीब के कल्याण हेतु 11 हज़ार स्क्वायर फुट जमीन में भव्य धर्मशाला का निर्माण कराया था। यह विवाद उसी धर्म शाला को लेकर है। धर्मशाला टूटने से पहले उसमें भगवान शिव व हनुमान जी की मूर्ति स्थापित थी जो दूसरे पक्ष के लोगों ने तोड़वा दिया।
इसके विरोध में स्वर्णकार समाज बहराइच ने धर्मशाला संघर्ष समिति बना कर नगर विधायक का विरोध शुरू कर दिया है l लोंगो में इस समय इतना गुस्सा है कि वह सड़को पर उतर कर न सिर्फ विरोध कर रहे हैं बल्कि उनको हराने की भी बात कह रहे हैं।