दिल्ली के बवाना में बने कुछ फ्लैट भरभरा कर गिरे, इतने लोग हुए घायल

गुरुग्राम के बाद दिल्ली के बवाना बड़ा हादसा हुआ है. यहां में बने राजीव रतन आवास योजना के कुछ फ्लैट शुक्रवार दोपहर अचानक भरभरा कर गिर पड़े. उसकी चपेट में आने से कुछ लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दमकल विभाग एवं स्थानीय लोग मलबा हटाने के काम में जुटे हुए हैं. पुलिस का कहना है कि इसमें 5 से 6 लोग दबे थे, जिनमें से 3 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. वहीं अन्य लोगों को निकालने का काम चल रहा है.

दमकल विभाग के अनुसार दोपहर 2:48 बजे उन्हें कॉल मिली थी, जिसमें बताया गया कि बवाना स्थित राजीव रतन आवास योजना के कुछ फ्लैट गिर गए हैं. दमकल के पहुंचने तक वहां पर लोकल पुलिस पहुंच चुकी थी और मलबा हटाने का काम शुरू हो चुका था. वहीं,दो एंबुलेंस को भी मौके पर तैनात कर दिया गया है, ताकि मलबे से निकले लोगों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके.

उत्तरी बाहरी जिला के डीसीपी बिजेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है. उनका कहना है कि इस मामले में पांच लोगों के दबे होने की बात सामने आई है, जिनमें से तीन लोगों को फिलहाल बाहर निकाल लिया गया है. अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

तीन लोगों मलबे से निकालने में मिली सफलता

जिन तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है, उनमें दो लोगों की पहचान हो गई है. बवाना के जेजे कॉलोनी में रहने वाली फातिमा (पिता- जुबेर) और शहनाज (पिता- कलाम खान) को बिल्डिंग से गिरे मलबे से निकाल कर पास के ही एमवी अस्पताल में भेजा गया है.

हालांकि यह भी पता चला है कि रुकिया खातून जो की नौ साल की बच्ची है वह अभी भी मलबे में दबी है. वहीं आशंका व्यक्त की जा रही है कि अभी और भी दो तीन लोग मलबे में दबे हो सकते हैं. राहत बचाव का काम जारी है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक