पहले चरण के मतदान के बाद बोले टिकैत, किसानो ने नफरत को भुलाकर वोट डाले और आगे भी डालेंगे

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान गुरुवार शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. 58 विधानसभा सीटों पर कुल 623 प्रत्याशियाें के भाग्य का फैसला 10 मार्च को होगा.पहले चरण के मतदान के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत का बयान सामने आया है.

टिकैत ने बयान जारी कर कहा है कि पश्चिम यूपी में अब आपस में बांटने, झगड़ने, मुद्दाविहीन राजनीति करने के दिन लद गए. किसान और ग्रामीण जनता ने नफरत को नकार मुद्दों पर वोट डाले. आगे भी डालेंगे. ये आंदोलन की देन है. लोकतंत्र की मजबूती और बेलगाम सरकारों पर अंकुश के लिए आंदोलन भी जरूरी है.

बता दें, हाल ही में टिकैत ने एक बयान में कहा था कि हिंदुत्व का सर्टिफिकेट देने का ठेका भाजपा के पास नहीं है. फूट डालो, शासन करो का माडल अब पुराना हो चुका है. वेस्ट यूपी की जनता इस पुराने मॉडल को नहीं चलने देगी. लोग पानी की बाल्टी लेकर तैयार बैठे हैं. हिंदू-मुस्लिम औऱ जिन्ना का मैच बीजेपी पश्चिम उत्तर प्रदेश की धरती पर खेलना चाहती है लेकिन ये मैच इस बार नहीं खेलने दिया जाएगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें