
मानक अनुरूप तैयारियां करने के दिए निर्देश
गोंडा। शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत सातों विधानसभाओं के सामान्य प्रेक्षकों ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों संग जिला निर्वाचन कार्यालय, कार्मिक प्रशिक्षण स्थल सरदार भगत सिंह इन्टर कालेज टामसन, एलबीएस कालेज तथा मतगणना स्थल नवीन गल्ला मण्डी का निरीक्षण किया।
प्रेक्षकों ने टामसन कालेज में पहुंचकर वहां द्वितीय चरण में होने वाले प्रशिक्षण की तैयारियों, ईवीएम व स्टैन्सिल आदि की प्राप्ति, वाहन व्यवस्था, कार्मिकों की रवानगी का प्लान तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा जरूरी निर्देश भी दिए।
पोलिंग पार्टियों की रवानगी संबन्धी तैयारियों का निरीक्षण के बाद प्रेक्षकगण सीधे ईवीएम स्ट्रान्ग रूम तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण करने बहराइच रोड नवीन गल्ला मण्डी स्थल पहुंचे। वहां पर उन्होने ईवीएम व वीवीपैट के रखने के लिए किए गए प्रबन्धों तथा मतगणना की तैयारियों व पूरे प्लान के नक्शे को समझा तथा जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा प्रबन्धों हेतु जरूरी निर्देश दिए।
मतगणन स्थल व स्ट्रांगरूम का निरीक्षण करने के बाद सभी प्रेक्षक जिला निर्वाचन पहुंचे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि जिले की सातों विधानसभाओं में कुल 2918 बूथों के सापेक्ष 3210 ईवीएम व 3210 वीवीपैट मशीनों की जांच कराकर नई बैट्रियों के साथ लैस कर दिया गया है। उन्होने कहा कि जरूरत से 10 प्रतिशत अधिक वीवीपैट मशीनें ईवीएम को रिजर्व में रखा गया है ताकि कहीं भी दिक्कत या खराबी आने पर तत्काल रिप्लेस किया जा सके।
विधानसभा 295-मेहनौन के प्रेक्षक डा0 सी0आर0 प्रसन्ना, 296-गोण्डा के प्रेक्षक टी0पी0 राजेश, 297-कटरा बाजार के प्रेक्षक सुभाषचन्द्र मजूमदार, 298-करनैलगंज के प्रेक्षक श्री डी0डी0 पन्धारपते, 299-तरबगंज के प्रेक्षक जे0एम0 पठानिया, 300-मनकापुर के प्रेक्षक के0एस0 वासवा, 301-गौरा के प्रेक्षक मनोज कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल कुमार, एसपी संतोष कुमार मिश्रा, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, सीआरओ जयनाथ यादव, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जंगजीत वर्मा, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।