सीनियर बालक एवं महिला हैंडबॉल स्टेट चैंपियनशिप 21 फरवरी से 

■ अम्बेडकरनगर करेगा इस प्रतियोगिता की मेजबानी

■ भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पाण्डेय दी जानकारी

भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष और यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर आनंदेश्वर पाण्डेय

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। सीनियर बालक हैंडबॉल स्टेट चैंपियनशिप और 41 वीं सीनियर महिला हैंडबॉल स्टेट चैंपियनशिप की मेजबानी जनपद को मिली है।  जिसमें पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता मे प्रदेश की 12 चुनिंदा टीमें तथा महिला प्रतियोगिता में प्रदेश की 15 टीमें प्रतिभाग करेंगी। यह जानकारी भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष और यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर आनंदेश्वर पाण्डेय ने एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी  शिखा प्रसून और प्रबंधक मानव संसाधन  पी वी जनार्दन की उपस्थिति में आयोजित पत्रकार वार्ता में देते हुए बताया कि जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर हनुमान प्रताप सिंह के अनुरोध पर इस जनपद को इस बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा दी गई है , जो कि खेल और खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण बात है।

इस प्रतियोगिता के दौरान लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम भी चलाया जाएगा।  आगामी 21 से 23 फरवरी को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन बधाई के पात्र हैं। जिन्होंने प्रतियोगिता के लिए काफी मदद किया है, और खेल की अनुमति प्रदान की है साथ ही जिले के लिए वरदान साबित हो रही एनटीपीसी के सहयोग से पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।  एनटीपीसी कप सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता के नाम से होगी साथ ही सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का श्रेय भी एनटीपीसी को मिलेगा। इस प्रतियोगिता से चयनित बच्चे आगे भी खेल में अपना कैरियर बनाएंगे इसमें दिया गया प्रमाण पत्र आगामी पढ़ाई और नौकरियों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा। एनटीपीसी के प्रबंधक  पी वी जनार्दन ने कहा कि एनटीपीसी खेल की प्रयोजक  है, और हमें खुशी है कि एनटीपीसी रूरल के बच्चे इसमें सीधे प्रतिभाग कर रहे हैं। जिला खेल अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 23 फरवरी तक किया जाएगा। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन करेंगे और अध्यक्षता आनंदेश्वर पांडे जनरल सेक्रेट्री यूपी हैंडबॉल द्वारा किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, एनटीपीसी के महाप्रबंधक मानव संसाधन  एस एन पाणिग्रही, उप महाप्रबंधक  परवेज खान सहित तमाम लोग मौजूद रहेंगे, कार्यक्रम का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईएएस संजय वोवड, अध्यक्षता डॉ आनंद ईश्वर पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन प्रदेश के खेल निदेशक डॉ आर पी सिंह व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे, सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में विभिन्न मंडलों की टीमें प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें लखनऊ, अयोध्या, बस्ती, सहारनपुर, मेरठ ,गोरखपुर ,वाराणसी ,आजमगढ़, इलाहाबाद, कानपुर के साथ-साथ मेजबान जनपद अंबेडकरनगर की एक टीम और एक टीम एनटीपीसी रूरल शामिल हो रही है। इसके अलावा सीनियर महिला स्टेट चैंपियनशिप में प्रदेश के सभी मंडलों की टीम प्रतिभाग कर रही हैं। प्रदेश के इस बड़ी प्रतियोगिता में प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर कोविड प्रोटोकाल का पुख्ता इंतजाम किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक