जनपद की एक लाख से भी अधिक महिलाओं को मिला मातृ वंदना का आशीष

 डॉ० सतीश कुमार सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच

पंजीकरण में जनपद को सूबे में चौथा व मंडल में  मिला पहला स्थान

39.32 करोड़ से अधिक का हो चुका है भुगतान

बहराइच l प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में लक्ष्य के सापेक्ष 104 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर जनपद बहराइच ने मंडल में प्रथम व राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है। योजना के अंतर्गत प्रथम बार गर्भ धारण करने वाली महिला एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को तीन किस्तों में पांच हज़ार रुपए की धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में भेजी जाती है।
यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जनवरी 2017 से योजना शुरु हुई थी जिसमे जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष 104 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर मंडल में प्रथम व राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है।

योजना के तहत तीन किश्तों में मिलते हैं 5000 रूपये-

जिला कार्यक्रम सहायक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पंजीकरण के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में 1000 रुपये दिए जाते हैं । प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने और गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर धात्री महिला को तीसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये दिए जाते हैं। यह सभी भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं । उन्होने बताया कि बताया कि अब तक जनपद में एक लाख से अधिक लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया है तथा पंजीकृत लाभार्थियों को 39 करोड़ 32 लाख 94 हजार रुपए का लाभ दिया जा चुका है।

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत –

पहली बार गर्भवती होने पर योजना के तहत पंजीकरण के लिए गर्भवती और उसके पति का कोई पहचान पत्र या आधार कार्ड, एएनएम द्वारा जारी मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कापी जरूरी है । बैंक अकाउंट ज्वाइंट नहीं होना चाहिए ।
योजना में लाभार्थी स्वयं भी कर सकते है पंजीकरण –
जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण शर्मा ने बताया कि योजना से जुड़ने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होता है। इसमें आशा व दूसरे स्वास्थ्य कार्यकर्ता मदद करते हैं। इसके अलावा स्वयं भी इसकी साइट pmmvy-cas.nic.in पर जाकर पंजीकरण किया जा सकता है। साथ ही हेल्पलाइन नम्बर 7998799804 की भी मदद ली जा सकती है।


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक