जानिए क्यों नहीं शामिल होंगी आईपीएल के ऑक्शन में प्रीति जिंटा

बेंगलुरू में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा इस बार के ऑक्शन में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। हाल ही में मां बनीं प्रीति ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की और इसके पीछे का कारण भी बताया। साथ ही प्रीति ने यह भी बताया कि वो इस समय अपने छोटे बच्चों को अकेला नहीं छोड़ना चाहती हैं।

प्रीति ने शेयर की आईपीएल ऑक्शन की एक पुरानी फोटो

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति ने आईपीएल ऑक्शन से एक पुरानी फोटो साझा करते हुए लिखा, “इस साल मैं आईपीएल नीलामी में हिस्सा नहीं ले पाऊंगी, क्योंकि मैं अपने छोटे बच्चों को छोड़कर इंडिया नहीं आ सकती। पिछले कुछ दिनों से मैं और हमारी टीम एक साथ में नीलामी और क्रिकेट की सभी चीजों पर चर्चा करने में व्यस्त रहे हैं।”

प्रीति ने पूछा फैन्स से खिलाड़ियों के सुझाव

प्रीति ने आगे लिखा, “मैं अपने फैन्स तक यह जानकारी देना चाहती थी और उनसे पूछना चाहती थी कि क्या उनके पास कोई खिलाड़ी सुझाव या हमारी नई टीम के लिए कोई सिफारिश है। मुझे यह जानकर अच्छा लगेगा कि आप इस साल लाल जर्सी में किसे देखना चाहते हैं।”

प्रीति को एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में पूछा, “तो पंजाब किंग्स की नीलामी कौन करेगा?” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ”डेविड वॉर्नर को अपनी टीम में लाओ, यह आपके लिए फायदेमंद होगा और कगिसो रबाडा को भी आजमाएं।” बता दें आईपीएल 2022 सीजन के लिए नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी।

सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों की मां बनीं हैं प्रीति

प्रीति की बात करें तो वो पिछले साल नवंबर में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों की मां बनीं हैं। मां बनने के बाद प्रीति अपने बच्चों की देखभाल में काफी बिजी रहती हैं। शादी के पांच साल बाद प्रीति और उनके हसबेंड जीन गुडइनफ के घर में बच्चे की किलकारी गूंजी है। प्रीति ने खुद इस खबर की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दी थी। बता दें उनके दो बच्चें हैं, जिनका नाम- जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन