आजमगढ़ के बाहुबली नेता, पूर्व सांसद रमाकांत यादव फूलपुर विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर मैदान में हैं। अपने नामांकन में दिए गए हलफनामे में उन्होंने खुद को 8 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति का मालिक बताया है। बैंकों में कुल 7 लाख 55 हजार 854 रुपए जमा हैं। इसके साथ ही रमाकांत यादव ने 50 लाख की चार जीवन बीमा की पॉलिसी करा रखी हैं।
पति-पत्नी के पास हैं संपत्ति
रमाकांत यादव के पास 84 लाख रुपये की गाड़ियां भी हैं । इसके अलावा उनके पास पांच करोड़ 10 लाख 50 हजार रुपये की अचल संपत्ति भी है। रमाकांत यादव की पत्नी के पास 93 लाख 68 लाख 998 रुपये चल संपत्ति और एक करोड़ 20 लाख 50 हजार रुपये की अचल संपत्ति हैं। रमाकांत यादव की पत्नी के पास 1800 ग्राम सोना है ।
हथियारों के शौकीन हैं रमाकांत और उनकी पत्नी
पूर्व सांसद रमाकांत यादव और उनकी पत्नी रंजना यादव के पास कई लग्जरी गाड़ियां व असलहे हैं। रमाकांत के पास तीन फार्च्युनर, दो ट्रैक्टर और एक इसुजु गाड़ी है। पत्नी रंजना के नाम पर एक फार्च्यूनर, एक टैंकर और दो ट्रैक्टर है। रमाकांत यादव के नाम एक पिस्टल, एक राइफल और एक लाइसेंसी बंदूक है। पत्नी रंजना के नाम से भी एक पिस्टल, एक राइफल और एक बंदूक है।