दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित किया जाएगा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जीवन का संगीतमय नाटक

 दिल्ली सरकार के द्वारा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के जीवन आयोजित किए जाने वाला संगीतमय नाटक 25 फरवरी से 12 मार्च तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी. बता दें कि इससे पहले यह कार्यक्रम 5 जनवरी से शुरू होना था, लेकिन कोविड-19 संक्रमण की वजह से इस कार्यक्रम को टाल दिया गया था.

बता दें कि यह कार्यक्रम पूरी तरह निशुल्क है, लेकिन दर्शकों को इस कार्यक्रम को देखने के लिए टिकट लेना होगा. टिकट के लिए वह www.babasahebmusical.in पर जाकर या 880020 9938 पर फोन कर टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. वहीं बाबासाहेब म्यूजिकल शो में रोहित बोस रॉय बाबासाहेब आंबेडकर का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा बाबासाहेब नाटक का निर्देशन महुआ चौहान ने किया है. बाबासाहेब नाटक के रोजाना दो शो आयोजित किया जाएगा, जिसमें पहला शाम 4:00 बजे और दूसरा शाम 7:00 बजे होगा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि बाबासाहेब आंबेडकर नाटक के लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 100 फुट का स्टेज तैयार किया जा रहा है, जो कि अपने आप में शायद अब तक का सबसे बड़ा स्टेज होगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से शो में सीमित लोगों को ही आने की अनुमति रहेगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक