
&बिना कारण के ही लाइसेंस अप्रूवल लटकाये जाते हैं
&परिवहन आयुक्त धीरज साहू का कड़ा रुख
गोंडा। नये स्थाई ड्राईविंग लाइसेंस के निर्गतीकरण में लापरवाही बराबर बनी हुई है। इसका खुलासा दर्पण पोर्टल पर लाइसेंस के अप्रूवल को लटकाये जाने की जानकारी मिलने पर हुआ। इस लापरवाही पर परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने इस मामले में प्रदेश के सभी जिलों को चेतावनी जारी की है।
बता दें कि दर्पण पोर्टल पर जिला स्तर पर नियत समयावधि के बाद भी लंबित आवेदनों की संख्या अधिक हो गई थी। बताया जा रहा है आरटीओ दफ्तर में अवैध वसूली के चलते लाइसेंस की प्रक्रिया में जानबूझकर अवरोध उत्पन्न किया जाता है जिससे लोगों को कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ता है। अब फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर काम करने का निर्देश दिया गया है।
इसके अनुसार स्लाट वाले दिन लाइसेंस का टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले किसी भी आवेदन का अप्रूवल करने के बाद ही अगले दिन लाइसेंस का कार्य हो सकेगा। परिवहन आयुक्त ने सभी जिलों के एआरटीओ को तुरंत लाइसेंस से जुड़ी सारी पेंडेंसी खत्म करने को कहा गया है।