उच्चाधिकार प्राप्त समिति के समक्ष अभ्यर्थियों ने रखे अपने सुझाव 

मिर्जापुर।आरआरबी की एनटीपीसी परीक्षा और आरआरसी लेवल वन भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की शंकाओं और सुझावों पर गौर करने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा गठित उच्चाधिकार समिति ने आउटरीच शिविर में अभ्यर्थियों से वार्ता करने हेतु आज प्रयागराज का दौरा किया और भर्ती प्रक्रिया के संबंध मे उनके सुझाव प्राप्त किए।रेलवे की विभिन्न परीक्षाओं में शामिल 100 अभ्यर्थियों ने कोरल क्लब प्रयागराज मे आयोजित इस सत्र में भाग लिया और समिति के समक्ष अपनी शंकाओं और सुझाव को दर्ज कराया। समिति के सदस्यों ने अभ्यर्थियों को धैर्यपूर्वक सुना और प्रत्येक अभ्यर्थी से वार्ता करके उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। अभ्यर्थियों  द्वारा उठाए गए कई बिंदुओं को समिति द्वारा आगे के विचार-विमर्श के लिए नोट भी किया गया। अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकृत विभिन्न शंकाओं और सुझावों में नॉरमलाइजेशन प्रक्रिया, कंप्यूटर आधारित परीक्षण -2 (सीबीटी -2) के लिए शॉर्टलिस्टिंग पद्धति और चिकित्सा मानकों में छूट आदि विषय शामिल थे।     

अभ्यर्थियों ने आरआरबी द्वारा वार्षिक चयन कैलेंडर भी जारी किए जाने की भी मांग की और सुझाव दिया कि परीक्षा प्रक्रिया को पूरा करने के संबंध में सख्त समयसीमा का पालन किया जाना चाहिए।.उत्तर मध्य रेलवे में अपरेंटिस कर रहे अभ्यर्थियों ने भी सत्र में भाग लिया और अपनी शंकाओं और सुझावों को रखा। इसके उपरांत समिति के सदस्य- अध्यक्ष- दीपक पीटर गेब्रियल, प्रधान कार्यकारी निदेशक/ रेलवे बोर्ड; सदस्य- राजीव गांधी, कार्यकारी निदेशक, आरआरबी और आदित्य कुमार, सीपीओ/प्रशासन पश्चिम रेलवे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में गए और मंडल रेल प्रबंधक(प्रभारी) एस.के.सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की। अभ्यर्थियों के साथ संवाद सत्र के दौरान संजीव दीक्षित (एडीआरएम/प्रयागराज), अवधेश कुमार (सीपीओ/एनसीआर), आशीष सचान.(अध्यक्ष, आरआरसी/इलाहाबाद)और राजेश शर्मा (सीनियर डीपीओ/प्रयागराज) उपस्थित थे। सत्र का संचालन आर.ए. जमाली, अध्यक्ष आरआरबी/इलाहाबाद और डॉ. शिवम शर्मा, सीपीआरओ/उत्तर मध्य रेलवे ने किया।Attachments area

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें