
बांकेगंज खीरी ।
विधान सभा चुनाव को देखते हुए सभी दल अपना जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करने में लगे हैं । सभी दलों की गाडियां सुबह प्रचार के लिए निकलती हैं और शाम को पार्टी कार्यालय पर आकर ठहरती है । पार्टी के नेता और उनके समर्थक जनता के बीच जाकर तरह-तरह के लुभावने वादे भी करने से नहीं चूक रहे हैं । ऐसा देखा जाता है कि राजनीतिक दलों के कुछ वाहन सुबह प्रचार के लिए निकलते हैं और कार्यालय से उनके खर्चे की व्यवस्था कर क्षेत्र में जाकर सम्बन्धित पार्टी के प्रत्याशी का गुणगान करने और पार्टी के वादे गिनाने के लिए भेजा जाता है। जिसको लेकर जब शाम को कार्यालय पर गाड़ी आकर रूकती है , तो पार्टी कार्यकर्ता 10, 20 से लगाकर 70 गांव तक टहलने का दावा भी करते हैं।
क्षेत्रवासियों से बातचीत मे पता चला कि अधिकांश गाँव में तो लोगों को पार्टी के प्रत्याशियों की ही जानकारी नहीं है। गांव में जब सपा के प्रत्याशी के बारे में पूछा गया तो कई लोगों ने अनीता यादव को बताया, किसी ने बताया कि कोई सरदार है, लेकिन नाम नहीं मालूम । इसी तरह बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी के बारे में पूछा गया तो अधिकांश लोग यही बता पाये कि कोई मुस्लिम प्रत्याशी है । कुछ ग्रामीणों ने बताया कि वह सिर्फ पार्टी के चुनाव निशान को ही देखकर वोट देंगे कौन प्रत्याशी किस पार्टी से यह उनको मतलब नहीं है । ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अभी तक जितनी भी पार्टियां प्रचार कर रही हैं ,उनके वाहन सिर्फ मेन रोड पर ही दौड़ते नजर आते है , पार्टी कार्यकर्ता कभी गाँव के अन्दर नहीं आते हैं । गौरतलब है कि पलिया विधान सभा में बांकेगंज ब्लॉक की 34 ग्राम पंचायत आती हैं और पलिया ब्लॉक के अन्तर्गत 76 ग्राम पंचायत। अभी तक देखा गया है कि जिस प्रत्याशी का टिकट हुआ है उसने सिर्फ पलिया की ही ओर दौड़ लगायी है उसी पर ज्यादा ध्यान दिया हैं।