
धौरहरा खीरी
जनपद खीरी के थाना ईसानगर क्षेत्र के एनएच 730 के सिसैया चौराहे पर बहराइच रोड पर मिहींपुरवा ईंट भट्ठे से ईंटा भरकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर 20 वर्षीय मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर चला रहे चाचा ने पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए मृतक के परिवारीजनों व भट्टा मालिक के आने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की अपील की। मौके पर पहुंची ईसानगर पुलिस व सीओ धौरहरा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही अचानक हुई युवक की मौत की जानकारी पाकर उसके परिवार में मातम छा गया।शनिवार दोपहर करीब 12 बजे थाना ईसानगर क्षेत्र के पीलीभीत बस्ती मार्ग पर जनपद बहराइच के मिहींपुरवा भट्ठे से मोतीपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुरवा मिहींपुरवा निवासी विनोद पुत्र बेंचन ने बताया जोकि आयशर ट्रेक्टर ट्राली से ईंटा भरकर व सिसैया चौराहे पर आ रहा था कि सिसैया चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने पंहुचने पर पुलिस पिकेट पर मौजूद आरक्षियों ने उससे अवैध रूप से ईंटों की मांग की।
तब उसने साथ ही मजदूरी कर रहे भतीजे जयंकर (20) पुत्र नन्द किशोर निवासी जयराम पुरवा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को ट्राली से ईंट फेंककर देने को कहा। जयंकर ने आरक्षियों को दो ईंटे दे दी उसके बाद वह ट्रैक्टर चलाने लगा जिस पर आरक्षियों ने दो और ईंटें डालने की धमकी दी। हड़बड़ाहट में जयंकर ने दो और ईंटें डालने का जैसे ही प्रयास किया कि उसका दाहिना पैर फिसल गया और वह उसकी ही ट्राली के बाएं पहिया के नीचे गिर गया। जिससे नीचे दबकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । ट्रैक्टर चला रहे चाचा विनोद ने पुलिस द्वारा ईंट वसूली कर रहे पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मृतक के परिजन व ईंट भट्टा मालिक के आने पर शव हटाने की बात की। पर मौके पर पहुंचे ईसानगर एसएचओ चन्द्रशेखर सिंह व सीओ धौरहरा टीएन दुबे ने शव का आनन फानन में पंचनामा करवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
सीओ टीएन दुबे ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है, परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।