मतदान को सफल बनाने के लिए अजमानी इंटरनेशनल स्कूल ने ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

लखीमपुर खीरी

मतदान को सफल बनाने के लिए शहर के अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में अभिभावकों ने शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली तथा हस्ताक्षर करके दूसरों को भी शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने का विश्वास दिलाया। बातचीत में शिक्षकों ने बताया कि सत्र के अंतिम शिक्षक अभिभावक मीटिंग में बच्चों की शैक्षिक प्रगति जानने के उपरांत जिलाधकारी महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान को और ज्यादा प्रभावी व मजबूत करने के लिए सभी शिक्षकों ने एकजुट होकर अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित किया है और मतदान की अच्छाइयों को बताते हुए कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का अधिकार होता है। हर एक मत की अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी को अपने मत की शक्ति को पहचानना चाहिए व लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी करके राष्ट्र हित के लिए बेहतर सरकार बनाने में सहयोग करना चाहिए। इस दौरान विद्यालय के बच्चों के साथ उनके अभिभावक गण व समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक