मतदान अवश्य करें……. प्रत्याशी या पार्टी नहीं पसंद तो, नोटा का उपयोग करें

गोला गोकरण नाथ खीरी नगर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और व्यापारी महेश कुमार पटवारी ने लोकतंत्र के महापर्व में आगामी 23 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान के वास्ते अनूठी पहल करते हुए सभी मतदाताओं से हर हाल में किसी को भी जिसे वह पसंद करें मतदान की अपील की है। जिसमें उन्होंने घोषणा की है कि 23 फरवरी को मतदान के बाद 24 फरवरी को मतदान करने का सबूत अंगुली पर सही का निशान दिखाकर कोई भी मतदाता उनके कुमारन टोला स्थित प्रतिष्ठान श्री खाटू श्याम जी एजेंसी से कोई भी प्रोडक्ट अंकित मूल्य से 10% छूट पर प्राप्त कर सकता हैमान्यता प्राप्त समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के जिला संवाददाता रह चुके महेश पटवारी ने बताया यह छूट सिर्फ 24 फरवरी को दी जाएगी और विधानसभा चुनाव में वोट देने वालों के लिए होगी भले ही उन्होंने किसी भी पार्टी को वोट दिया है अकेली शर्त यह है कि उन्होंने मतदान किया हो। 

गोला नगर में तमाम सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले गोला गौरव पुरस्कार से सम्मानित पत्रकार महेश पटवारी ने बताया कि तमाम लोग राजनेताओं के रवैया से दुखी होकर वोट डालने नहीं जाते जिससे मतदान का प्रतिशत कम होता है और मामूली अंतर से भी ऐसे लोग चुनाव जीत जाते हैं जो विकास कार्यों में रुचि ना लेकर जोड़-तोड़ और गलत कार्यों में लगे रहते हैं। ऐसे नेताओं से निराश लोग अब वोट डालने अवश्य जाएं क्योंकि अब मत पत्र में नोटा अर्थात इनमें से कोई नहीं का प्रावधान है जो मतदान में तो शामिल होगा परंतु वह वोट किसी नेता को नहीं मिलेगा इसके इस्तेमाल से ऐसे भ्रष्ट नेताओं को अपनी कार्यप्रणाली में अवश्य सुधार करना पड़ेगा और क्षेत्र के विकास के लिए सोचना पड़ेगा दूसरी ओर चुनाव आयोग को भी देखना होगा की नोटा में पड़े वोट विजय प्रत्याशियों को मिले मतों से ज्यादा तो नहीं है यदि ऐसा है तो नकारे गए मतों की संख्या ज्यादा ज्यादा होने के कारण विजई प्रत्याशी की जीत रद्द की जा सकती है या उन्हें नकारात्मक जीत का प्रमाण पत्र दिया जा सकता है ताकि वह अपनी छवि को सुधार सकें और समाज हित में देश हित में कार्य करें। 

महेश पटवारी ने बताया पिछले विधानसभा चुनाव में जिले की 8 विधानसभा सीटों में सबसे अधिक धौराहरा में 3360 वोट नोटा में पढ़े थे दूसरे नंबर पर गोला गोकर्ण नाथ विधानसभा में 3032 वोट नोटा में पढ़े थे तीसरे नंबर पर निघासन में 2633 वोट नोटा में पढ़े थे और चौथे नंबर पर जिला मुख्यालय लखीमपुर पर 2434 वोट नोटा में पढ़े थे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक