
कानपुर। पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाए जा रहे हैं अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत बजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसामऊ बाजार में भाटिया साड़ी सेंटर में 1/ 2 फरवरी की मध्य रात्रि में चोरी की घटना हुई थी, इस संदर्भ में पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया था।एसीपी सीसामऊ निशंक शर्मा ने बताया कि थाना बजरिया व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा इसे वर्कआउट करने के लिए लगाया गया था। इसका आज सफल खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई तथा इनसे ₹28000 से ज्यादा की धनराशि , दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस एक अभियुक्त की तलाश कर रही है जल्द ही उसको भी गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।