मास्टर ट्रेनरों ने मतदान प्रशिक्षण की तीन पालियों में 3600 कार्मिकों को दिया प्रशिक्षित

39 कर्मियों के प्रशिक्षण में बिना कारण अनुपस्थिती पर सीडीओ ने एफआईआर के दिये निर्देश।कानपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजकीय पॉलीटेक्निक में 25 कक्षा में तीन पालियों में 3600 कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 3000 कार्मिकों में से 41 पीठासीन अधिकारी, 27 प्रथम मतदान अधिकारी, 29 द्वितीय मतदान अधिकारी व 39 तृतीय मतदान अधिकारी 136 कार्मिक अनुपस्थित थे। जिनमें से 39 कर्मियों का कोई कारण नही प्राप्त हुआ जिसके कारण उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी / प्रभारी कार्मिक अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार ने दिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दस सेशन में वैक्सीनेशन किया गया जिसमें 30 द्वितीय डोज एवं 425 बूस्टर डीज कुल 455 कार्मिकों का वैक्सीनेशन किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित कार्मिकों का परिचय पत्र भी निर्गत किया गया।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली पार्टी के पीठासीन अधिकारी को चुनाव सामग्री (थैला) का भी वितरण किया गया।प्रत्येक मतदान कार्मिक को क्षेत्रीय यूनानी कार्यालय द्वारा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए आयु रक्षा किट का भी वितरण किया गया। समस्त कार्मिकों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किये जाने हेतु विधानसभावार बुथ बनाये गये है। जिसमें विधानसभा बिल्हौर में 74 बिदूर में 79 कल्यानपुर में 330, गोविन्द नगर में 180 सीसामऊ में 116, आर्यनगर में 88 किदवई नगर में 247, कैण्ट में 124,महाराजपुर में 253 एवं घाटमपुर में 91 कुल 1582 मतदान कार्मिकों द्वारा अपना मतदान भीकिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक