
तीसरी लहर में दस हजार संक्रमित में 39 फीसद में ओमीक़ोन का संक्रमण डबल डोज के बाद भी हुआ:डॉ. विपिन
कानपुर। भारतीय बाल रोग अकादमी द्वारा रविवार को विजय विला होटल में ओमिक्रान वैक्सीन पर एक संगोष्ठी का आयोजन व नई कार्यकारिणी का चयन किया।कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरपर्सन डॉ. जे.एन. भल्ला ने दीप प्रज्जवलित कर व संचालन डॉ. सुबोध बाजपेई, डॉ. अनुराग भारती ने किया।कार्यक्रम में मुख्यवक्ता सेन्ट्रलआई.ए.पी. वैक्सीन के कार्यकारिणी समिति के सदस्य डॉ. विपिन मोहन वशिष्ट ने बताया कि तीसरी लहर में 10 हजार संक्रमित में 39 फीसद में ओमीक़ोन का संक्रमण वैक्सीन के डबल डोज के बाद भी हुआ दूसरी लहर में जिन्हें लक्षण के साथ संक्रमण हुआ था उन्हें डबल डोज लगी थी उन्ही सिर्फ 6 प्रतिशत लोगों को कोरोना हुआ।जब भी कोई नई वैक्सीन आती है तो इसके क्लीनिकल और सेफ्टी ट्रायल्स पहले वयस्कों में की जाती है। फिर आँकड़ों के अनुसार ऐज रिडक्शन से कम उमर के बच्चों में की जाती है।
ओमीक़ान के लक्षण डेल्टा वेरियन्ट से कम है इसमें प्रमुख तौर पर अपर रिस्पेक्ट्री जैसे गले में खराश और हल्की खांसी और बुखार ही बच्चों में देखा गया है। कम लक्षण वाले वेरीयंट से ये नही स्थापित होता है कि कोविड खत्म होने वाला है हो सकता है कि आगे और नए वेरीयंट का जन्म हो। सरकार का लक्ष्य है आगे 12-15 व इससे कम उमर वाले बच्चों का भी टीकाकरण जल्दी शुरू।चीफ पैट्रन डॉ. एम.एम. मैथानी ने इस वर्ष की नई कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ. अनुराग भारती, सचिव डॉ. सुबोध बाजपेई, उपसचिव डॉ. आशीष विश्वास, डॉ. अमित चावला कोषाध्यक्ष डॉ. साहनी सेठी, उपाध्यक्ष डॉ. विवेक सक्सेना, डॉ. प्रभात तिवारी का नाम घोषित किया। कार्यक्रम में डॉ. जे.के. गुप्ता, डॉ. आशीष विश्वास, डॉ. अम्बरीश गुप्ता, डॉ. जे.जे. तांबे, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. अमित चावला आदि रहे।