कोरोना से एक और वृद्ध की मौत, 12 नए पाजिटिव मिले

तीसरी लहर में चार लोग हो चुके अकाल मौत का शिकार

बांदा। कोरोना महामारी से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को कोरोना की चपेट में आए एक और वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। कोरोना प्रोटोकाल के तहत स्वास्थ्य विभाग ने शव को सील पैक करते हुए अंतिम संस्कार कराया। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या चार हो गई है। उधर, रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 12 नए पाजिटिव केस मिले हैं।

कोरोना संक्रमण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार बढ़ते जा रहे संक्रमण से मरीजों में इजाफा हो रहा है। पिछले कई दिनों से रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के ओमिक्रोन आईसीयू वार्ड में भर्ती खुटला निवासी 76 वर्षीय वृद्ध की शनिवार को मौत हो गई। इसे मिलाकर अब तक तीसरी लहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि वृद्ध को आठ तारीख को भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान अगले दिन उसे पाजिटिव पाया गया था। उसकी मौत हो गई। बताया कि वृद्ध संक्रमित के अलावा सीवर इनीमिया किडनी आदि बीमारी से भी पीड़ित था। उधर, जांच के दौरान नए 12 पाजिटिव केस मिले हैं। सीएमओ ने बताया कि जनपद में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 98 है। 13 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक कुल 1098 मरीज पाजिटिव पाए गए हैं। इसमें 998 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

23 − = 22
Powered by MathCaptcha