15 से 17 फरवरी तक क्षेत्र भ्रमण करेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट

बहराइच। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से 27 फरवरी 2022 को सम्पन्न होने वाले मतदान को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विधानसभावार तैनात किये गये सेक्ट्रर मजिस्ट्रेटों के द्वितीय क्षेत्र भगमण की तिथियों को निर्धारण कर दिया गया है।
यह जानकारी देले उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा व नानपारा के क्षेत्र भ्रमण हेतु 15 फरवरी 2022, मटेरा व महसी के लिए 16 फरवरी तथा बहराइच, पयागपुर व कैसरगंज विधानसभा क्षेत्रों के लिए भ्रमण तिथि 17 फरवरी 2022 निर्धारित की गयी है। समस्त मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया है कि प्रभारी अधिकारी (यातायात)/नगर मजिस्ट्रेट बहराइच के कार्यालय से ईंधन सहित वाहन तथा क्षेत्र भ्रमण का प्रारूप प्राप्त कर क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तथा उसी दिन की सांय को ज़ोनल मजिस्ट्रेट के माध्यम से भ्रमण रिपोर्ट सम्बन्ण्धित रिटर्निंग आफिसर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट