‘ब्रह्मास्त्र’ से रणबीर और आलिया की तस्वीरें वायरल, फैन्स बोले- ‘अब तो शादी कर लो’

बॉलीवुड का मोस्ट लविंग कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर आए दिन सुर्खियां बन रही हैं. इस बीच उनकी साथ में पहली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ भी रिलीज होने के लिए तैयार खड़ी है. अब सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में आलिया और रणबीर के बीच का प्यार साफ झलक रहा है. इधर, कपल के फैंस को बीते काफी समय से इनकी शादी का इंतजार है. दोनों अब अपने प्यार को पब्लिकली शो कर चुके हैं, जिसकी वजह से फैंस और भी ज्यादा एक्ससाइटेड हो गये हैं.

बता दें, रणबीर कपूर ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी इस तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर को शेयर कर रणबीर कपूर ने लिखा है, ‘ फिल्म ब्रह्मास्त्र से शिवा और ईशा की एक्सक्लूसिव तस्वीर.’ फिल्म में आलिया-रणबीर की ये तस्वीर बहुत ही खूबसूरत है. यह फिल्म का एक सीन है, जिसमें कपल एक-दूजे की आंखों में देखे जा रहे हैं. बता दें, यह फिल्म इस साल 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.

कपल की शादी की बात करें तो, शादी को लेकर रणबीर कपूर पहले ही अपना प्वाइंट ऑफ व्यू रख चुके हैं. हाल ही में आलिया ने भी रणबीर संग शादी पर अपना थॉट रख सब क्लिकर कर दिया, जो कपल के फैंस को चौंका दिया. क्या आलिया-रणबीर ने गुपचुप शादी रचा ली है?

बता दें, इन दिनों आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म के टीजर, ट्रेलर और फिल्म के पहले सॉन्ग ‘ढोलिदा’ में आलिया के अवतार ने गजब ढा दिया है. आलिया के फैंस को अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होने जा रही है और इस सिलसिले में प्रमोशन के दौरान आलिया ने रणबीर संग शादी को लेकर सब खुलकर बता दिया था.

एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में आलिया ने बॉयफ्रेंड रणबीर की उस बात को हरी झंडी दे दी, जिसमें एक्टर ने राजीव मसंद को दिए एक इंटरव्यू में लॉकडाउन की वजह से शादी होने पाने की बात कही थी. अब आलिया ने इंटरव्यू में कहा था कि रणबीर की वो बात गलत नहीं थी. आलिया ने आगे कहा कि वह रणबीर से अपने दिलो-दिमाग में पहले ही शादी कर चुकी हैं.

आलिया ने इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था कि जब कभी उनकी शादी होगी तो यह बहुत शानदार और खूबसूरत तरीके से होगी. इसके बाद उन्होंने फिर कहा कि वह मन में रणबीर से बहुत पहले ही शादी कर चुकी हैं.

आलिया और रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो बता दें, शुक्रवार को रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ की रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म इस साल 22 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. वहीं, आलिया के पास ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के अलावा पैन इंडिया फिल्म ‘आरआरआर’ भी रिलीज की कतार में है. फिल्म इस साल 25 मार्च को रिलीज होगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट