पंजाब सीएम का रोका गया हेलीकॉप्टर, करना पड़ा करीब सवा घंटे तक इंतजार

पंजाब में PM नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर नया राजनीतिक विवाद खड़ा होने लगा है। इस बार मामला सीएम चरणजीत चन्नी के हेलिकॉप्टर को लेकर हैं। चन्नी को हेलिकॉप्टर से होशियारपुर जाना था। जहां उन्हें राहुल गांधी की रैली में शामिल होना था। इसके लिए उन्हें चंडीगढ़ से उड़ान भरनी थी। हालांकि पीएम के दौरे को लेकर पंजाब में नो फ्लाई जोन बनाया गया है। जिस वजह से चन्नी को हैलिपेड पर ही करीब सवा घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान वह अफसरों से बात करते रहे। अंत में उन्हें मजबूर होकर घर लौट गए।

इसके बाद सीएम चन्नी ने कहा कि उन्हें 11 बजे की इजाजत मिली थी लेकिन ऐन मौके पर मना कर दिया गया। हालांकि अफसरों से बातचीत के बाद उन्हें हेलिकॉप्टर से जाने की इजाजत मिल गई है। अब वह गुरदासपुर में राहुल गांधी की रैली में शामिल होंगे।

पहले दौरे में सुरक्षा चूक का मुद्दा उठा

इससे पहले 5 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा चूक का मुद्दा बना था। फिरोजपुर में उनका काफिला करीब 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर खड़ा रहा। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट इसकी जांच करवा रहा है। अब पीएम के पंजाब के दौरे को लेकर नई कंट्रोवर्सी पैदा हो गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें