
लखीमपुर / अमीरनगर खीरी। जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह की पहल 90 प्रतिशत मतदान को आगे बढ़ाते हुए अमीरनगर के बीएलओ तौहीद बेग ने कस्बे में एक नयी पहल सौ प्रतिशत मतदान जागरुक समाज की पहचान की शुरुआत कर दी है। कस्बे में रविवार को बीएलओ मित्र टीम के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट आदर्श पटेल एवं चौकी इंचार्ज निराला तिवारी ने घर-घर जाकर मतदाताओं से सौ प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाने एवं मतदान करने की अपील करते हुए उन्हें निमंत्रण पत्र दिया। 23 फरवरी को चौथे चरण के लिए मतदान होना है जिसमें जनपद लखीमपुर के बीएलओ से लेकर सभी आला अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया को अच्छे से अच्छा बनाने के लिए प्रयासरत हैं जिसके तहत मतदाता पुनरीक्षण कार्य से लेकर जनपद में 90 प्रतिशत मतदान कराने के लिए भी नयी नयी पहल चला रहे है ताकि लखीमपुर जनपद प्रदेश में नाम रोशन करे। इसी पहल को धार देते हुए अमीरनगर के बीएलओ तौहीद बेग ने अपने बूथ पर सौ प्रतिशत मतदान के लिए एक नयी पहल की शुरुआत कर दी है। सौ प्रतिशत मतदान जागरुक समाज की पहचान”
जिसके तहत सेक्टर मजिस्ट्रेट आदर्श पटेल और चौकी इंचार्ज निराला तिवारी ने मतदाता जागरूकता अभियान एवं 100% मतदान के लिये सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व पर अपनी भागीदारी निभाते हुए 23 फरवरी के दिन विधानसभा चुनाव में अपने मतदान केंद्र पर आकर मतदान करने के लिए निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया इस बार अमीरनगर के तीनों बूथों पर 3342 एवं मजरा मोहम्मदपुर के दोनों बूथों पर 2317 मतदाता मतदान करेंगे बता दे लोक सभा चुनाव 2019 में इस बूथ पर 73 प्रतिशत मतदान हुआ था ।