
लखीमपुर \ मैगलगंज-खीरी। खाद्य विभाग की टीम ने मैगलगंज कस्बे में पनीर बना रहे एक दुकान पर पहुंचकर पनीर का नमूना गुणवत्ता जांच के लिए लिया है। खाद्य विभाग की टीम द्वारा की गई कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मितौली तहसील के खाद्य निरीक्षक जावेद अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि मैगलगंज कस्बे में मिलावटी पनीर बिक्री किये जाने की शिकायतें मिल रहीं थी। जिसके तहत मैगलगंज कस्बे में पनीर बनाकर बिक्री कर रहे राकेश त्रिवेदी पुत्र रामकृष्ण त्रिवेदी की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वहां पर तैयार रखी मिली पनीर की गुणवत्ता परखने के लिए पनीर का नमूना लिया गया है।
जिसे जांच के लिए भेजा जा रहा है। इसके अलावा दुकानदार से खाद्य लाइसेंस मांगने पर वह मौके पर नहीं दिखा सका। पूंछतांछ पर मालूम हुआ कि वह बिना लाइसेंस के पनीर की बिक्री कर रहा था। जिसके तहत भी कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा दुकान में साफ सफाई का भी निरीक्षण किया गया।