
कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मौदहा में जनसभा को संबोधित करने जा रहीं थी। इस दौरान सोमवार को घाटमपुर चौराहे से निकली यहां मौजूद कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण कुरील ने 21 किलो का माला पहनाकर स्वागत किया।सोमवार दोपहर कानपुर-सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग के रास्ते मौदहा में जनसभा को सम्बोधित करने मौदहा जा रही थीं।
इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा का काफिला लगभग एक बजे घाटमपुर चौराहे पर पहुंचा तो यहां पर समर्थकों के साथ मौजूद कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण कुरील ने प्रियंका गांधी वाड्रा को 21 किलों का फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया। यहां लगभग पांच मिनट काफिला रुका रहा। जिसके बाद पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने समर्थकों को किनारें करवाकर प्रियंका गांधी वाड्रा का काफिला मौदहा के लिए रवाना हुआ। मौके पर प्रत्याशी राजनारायण कुरील,राम सागर पाल, ब्लॉक अध्यक्ष अमित सचान, नितिन सचान ,शिवम साहू ,जहीर बाबा ,डॉ राजाराम प्रजापति,परशुराम कुशवाहा, रघुवीर कुशवाहा, तौसीफ कुरैशी आदि रहे।