भेज रहा हूं स्नेह निमंत्रण 23 फरवरी मतदान करने को

अबकी बार 90 पार के श्लोगन के साथ मतदाता जागरूकता अभियान ने पकड़ी तेजी

भास्कर ब्यूरो।
लखीमपुर / निघासन खीरी । जिलाधिकारी खीरी के कुशल निर्देशन और मुख्य विकास अधिकारी अनिल सिंह के मार्गदर्शन में बी डी ओ निघासन के द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान ने पकड़ी तेजी।जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा 23 फरवरी को होने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील के साथ आमंत्रण पत्र लेकर घर-घर पहुँच रहे हैं मतदान-दूत। खण्ड विकास अधिकारी निघासन के द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत नित नए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विधानसभा निघासन मे खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार सिंह के द्वारा लोकतंत्र के महापर्व में सम्मिलित होने के लिए विधानसभा के मतदाताओं को जिलाधिकारी की ओर से निमंत्रण पत्र बांटकर मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के मतदान-दूत के रूप में मतदान-आमंत्रण पत्र लेकर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व रोजगार सेवक के साथ साथ पंचायत सहायक घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।  

  गौरतलब है कि विधानसभा निघासन में मतदाता जागरूकता के नित नये अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। अब जबकि मतदान के लिए मात्र 10 दिन बचे हैं ऐसे में अबकी बार 90 पार के श्लोगन के साथ मतदाता जागरूकता अभियान ने और तेजी पकड़ ली है। यह पहली  बार हो रहा है कि मतदान में शत् प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी खीरी के 23 तारीख को सभी की मतदान में सम्मिलित होने के संदेश व आमंत्रण पत्र को  घर-घर  बांटा जा रहा है । इसी क्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों में रोजगार सेवकों एवं ग्राम पंचायत सचिवों के द्वारा भारी संख्या में निमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक