युवाओं के साथ बुजुर्गों में दिखाई दिया उत्साह
भास्कर समाचार सेवा
रुड़की। उत्तराखंड प्रदेश में सभी 70 विधानसभाओं पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को चुनाव संपन्न हो गया। मतदान के दौरान कोविड गाइडलाइंस का भी पालन किया गया। कलियर, रुड़की व ज्वालापुर विधानसभा सीटों पर मतदाता समय से पहले ही पोलिंग बूथ पर पहुंच गए थे। खासकर वो मतदाता जिन्हें पहली बार मतदान करने का मौका मिला, उनमें काफी उत्साह नजर आया। ज्वालापुर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां के लोगों ने काफी संख्या में मतदान किया। लोग काफी जागरुक दिखे। युवा, महिलाएं व बुजुर्गों ने घंटों लाइनों में लगकर मतदान किया।
तेलीवाला गांव निवासी रईस अहमद व सालम का कहना है कि गांव में काफी संख्या में लोगों ने मतदान किया। तथा किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो गया। मतदाताओं ने उम्मीद जताई कि उनका चुना प्रतिनिधि क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित होकर काम करेगा। वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा और उनका परिवार जामुन रोड स्थित सेंट जोसेफ हाईस्कूल में मतदान करने पहुंचा। उन्होंने सर्व प्रथम पुलवामा आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदीप बत्रा ने कहा ये एक लोकतंत्र का महापर्व है। इसमें सभी की आहूति होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि विकासवाद और राष्ट्रवाद की धारणा ही हमारी नीति है।