हरिद्वार। मतदान को लेकर युवाओं में अभूतपूर्व उत्साह नजर आया। सभी मतदान केंद्रों पर युवाओं ने उत्साह पूर्वक मतदान किया। उत्तरी हरिद्वार निवासी कमल भट्ट शादी से पहले अजरधाम स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे। मतदान करने के बाद कमल भट्ट ने बताया कि आज उनकी शादी है और बारात लेकर हरियाणा जाना है। लेकिन मतदान बेहद जरूरी है। इसलिए बारात की रवानगी से पहले वे मतदान करने आए हैं।
उन्होंने बताया कि वे अमेरिका में काम करते हैं। अगले वर्ष उन्हे अमेरिका की नागरिकता मिल जाएगी। इसलिए अमेरिका का निवासी बनने से पहले भारतीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के अपने इस अवसर को वे गंवाना नहीं चाहते थे। अधिवक्ता अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि मतदान संवैधानिक अधिकार है। सभी को जागरूकता का परिचय देते हुए देश हित में मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले मतदान इसके बाद दूसरे काम के नारे को चरिचार्थ करते हुए कमल भट्ट ने अपने संवैधानिक अधिकार का उपयोग करते हुए मतदान कर सभी को प्रेरित करने का काम किया है।