अवैध सामग्री के साथ एक गिरफ्तार, बिना परमीशन के चल रहे दो वाहन सीज

बरामद शराब

छावनी /बस्ती। विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी टीम को एक वाहन  से भारी मात्रा में शराब तथा अन्य प्रचार सामग्री बरामद हुई है ।छावनी पुलिस ने आबकारी  इंस्पेक्टर की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए मय वाहन हिरासत मे लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
   विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण  ढंग से  पूरा कराने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आबकारी मोहकमा भी सक्रिय हुआ इसी क्रम मे आबकारी इंस्पेक्टर हर्रैया संजय कुमार अपने हमराही सिपाहियों के साथ छावनी थाना क्षेत्र के केनौना चौराहे  के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे ।इसी दौरान एक वाहन से 15 पेटी शराब 100 हनुमान चालीसा गमछा स्टीकर टोपी कैलेंडर झंडा सहित अन्य प्रचार सामग्री बरामद हुआ। छावनी पुलिस ने आबकारी इंस्पेक्टर की तहरीर पर सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर  चालक लव कुश पांडे पुत्र गिरिजाशंकर  पांडे निवासी लजघटा पोस्ट अमारी  बाजार को अपने  हिरासत में ले लिया है।इसी क्रम मे एफ एस टी मजिस्ट्रेट की  अनिल कुमार चौरसिया द्वाराविक्रमजोत बाजार से  बीएसपी का झंडा लगा फारच्यूनर वाहन को परमीशन के अभाव मे सीज करते हुए हुए छावनी पुलिस  के सुपुर्दगी मे कर दिया गया । वहीं जैनुद्दीन ताहिर एफ एस टी एच मजिस्ट्रेट द्वारा बीजेपी का झंडा लगे  वाहन को परमीशन के अभाव मे सीज करते हुए छावनी पुलिस के हवाले कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट