साहब ! यहाँ तो ठेकेदार हरियाली पर ही चलवा रहा आरा

लेवर बोले बात ऊपर तक हो गई है

भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। बेखौफ ठेकेदार अधिकारियों के चुनाव में व्यस्तता का फायदा उठाकर प्रतिबंधित पेड़ों पर आरा चलवा रहे हैं। प्रतिबंधित पेडों की कटान से पर्यावरण को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। वहीं सरकार को भी लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता है।
जानकारी के मुताबिक जरवल विकासखंड के ग्राम पंचायत इस्लामाबाद में विनोद महाराज की बाग में बिना परमिट प्रतिबंधित हरे भरे पेड़ों की कटान की जा रही है जैसा कि जानकारी मिली है। बताते चले वन विभाग और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से बेखौफ ठेकेदार का आरा चल रहा है। चुनाव में वन विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी और ब्यस्तता का फायदा उठाकर गैर जनपद के ठेकेदार महाराज दीन ने दो दर्जन से अधिक प्रतिबंधित पेड़ों की कटान कर डाली। अवैध कटान रोकने में वन विभाग और स्थानीय पुलिस नाकाम साबित हो रही है। लगातार हो रहे हरे भरे पेड़ों की कटान से एक तरफ पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ सरकार को भी लाखों रुपए राजस्व का नुकसान उठाना पडता है।

इस संबंध में प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया की प्रतिबंधित पेडों के कटान की जानकारी मिली है, जांच कराकर कार्रवाई की जा रही है।

मनीष सिंह
प्रभागीय वन अधिकारी बहराइच

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट