सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर बाग में मृत मिला तेदुआ

मरा हुआ पाया गया तेंदुआ

बरेली के आईपीआरआई में होगा पोस्टमार्टम

सीतापुर। शहर के बाहरी इलाके में मंगलवार को मरा हुआ तेंदुआ का शव बरामद हुआ है। जानकारी पाते ही मौके पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे। जिन्होंने उसके शव को कब्जे में ले लिया है। मरे हुए तेंदुआ का पोस्टमार्टम बरेली में किया जाएगा। जिससे उसकी मौत का सही कारण ज्ञात हो सके।

बताते चलें कि मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी कि सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर बड़ागांव के पास सड़क के किनारे लिप्टिस की बाग में एक तेदुआ पड़ा है। जानकारी पाते ही डीएफओ बृजमोहन शुक्ला अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने पास जाकर देखा तो वह मरा हुआ पाया गया। इस बारे में जब डीएफओ से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि इससे पूर्व यह इस इलाके में नहीं देखा गया था। कहीं बाहर से आया और सड़क को पार करते समय यह किसी वाहन से टकरा गया। सिर में चोट लगी होने के कारण ज्यादा दूर नहीं जा सका और बाग में आकर गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। तेदुआ का पोस्टमार्टम कराने के लिए वन विभाग ने शव को कब्जे में ले लिया है। इसका पोस्टमार्टम आईवीआरआई बरेली में होगा ताकि मौत का कारण अधिक स्पष्ट हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट