नशे में धुत चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट

सीतापुर। जिले के थाना पिसावां क्षेत्र में बीती रात जानवरों की लड़ाई में चाचा ने अपने भतीजे को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना पिसावां थाना के दिलावलपुर की है। सोमवार रात करीब नौ बजे दिलावलपुर निवासी डालसिंह पुत्र हरिनाम व उनके भाई रुस्तम की भैंस किसी तरह छूट कर आपस में लड़ने लगी। लड़ रही भैंसों को छुड़ाने के बाद दोनों में कहासुनी होने लगी। भैंस की लड़ाई का मामले ने बढ़कर आपसी विवाद का रूप लिया और दोनो पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। पिता व चाचा को लड़ता देख भतीजा अमित बीच-बराव करने पहुंचा।

चाचा रुस्तम ने भतीजे अमित पर लाठी से प्रहार कर दिया। पिटाई से अमित की मौत हो गई। विवाद में भतीजे की मौत से गांव में कोहराम मच गया। सूचना थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुटी है।थानाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने बताया कि भैंसों की लड़ाई के बाद दोनों में लाठी डंडे चले।चाचा की पिटाई से भतीजे की मौत हुई है। मृतक अमित के पिता डालसिंह की तहरीर पर पुलिस ने चाचा रुस्तम पर मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने बताया कि घटना रात करीब नौ बजे की है। पिता व चाचा की लड़ाई में भतीजा अमित बीच-बराव करने पहुंचा था। नशे में विवाद के बारे में थानाध्यक्ष का कहना है कि डालसिंह तो नशा किए था। इसे विवाद भी नहीं कहा जा सकता। जरा सी कहासुनी में घटना हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट