
सपा व भाजपा समर्थक भिडे, दो तरफा मुकदमा दर्ज
करनैलगंज,गोंडा। करनैलगंज में विधान सभा चुनाव राजनीतिक सूर्खियों में उस समय आ गया जब बीती रात दो प्रमुख पार्टियों के समर्थकों में जमकर मारपीट व फायरिंग हुई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। उधर इस घटना को लेकर भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार सिंह ने कोतवाली के सामने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन कर कोतवाल पर सपा के दबाव में काम करने का आरोप लगाया।
समाजवादी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच गोंडा.लखनऊ मार्ग पर सोमवार की रात जमकर मारपीट हुई और हवाई फायरिंग से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया। घायलों को करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा। वहीं दूसरे पक्ष की तहरीर पर मंगलवार की सुबह मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 12 लोगों को नामजद व 12 अन्य अज्ञात के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा के कार्यकर्ता राममूर्ति सिंह निवासी ग्राम देवी तिलमहा खजुहा की तरफ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह के छोटे भाई चंद्रेश प्रताप सिंह निवासी ग्राम भभुआ, विशाल सिंह निवासी ग्राम मुंडेरवा, दिवाकर सिंह निवासी ग्राम कचना पुर, हर्षित सिंह निवासी ग्राम नारायनपुर माझा एवं रामू सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें कहा गया है कि सोमवार की रात 10,30 बजे तीन.चार वाहनों से भाजपा कार्यालय पर कई लोग उतरे और भाजपा प्रत्याशी अजय सिंह को गाली देने लगे। कार्यालय पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ता पंकज मिश्रा कार्यालय से निकलकर जब तक कुछ समझ पाते तब तक उनके ऊपर तलवार से हमला कर दिया गया और कई लोग मिलकर उन्हें मारने लगे। अवैध असलहों से फायरिंग करते हुए लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 147ए 148ए 307ए 323ए 504ए 506ए 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
वही दूसरे पक्ष से समाजवादी पार्टी के समर्थक दिवाकर सिंह निवासी ग्राम कचनापुर ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि वह अपने मित्रों अमित सिंह, मुन्ना सिंह, अंकित सिंह, विशाल सिंह के साथ भाजपा कार्यालय के निकट रह रहे अनिकेत शुक्ला के मकान पर जा रहे थे। जैसे ही वह सभी अनिकेत के कमरे पर पहुंचे थे तभी शंकर प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, सुभाष सिंह निवासी ग्राम खजुहा, विवेक सिंह निवासी ग्राम बरवलिया, अशोक सिंह निवासी ग्राम कचनापुर, राजेश सिंह निवासी ग्राम लालेमऊ, पंकज मिश्रा निवासी ग्राम लालेमऊए हितेश सिंह निवासी करनैलगंज बस स्टॉप व अन्य 6 लोग पहुंच कर उन्हें गाली देने लगे। उनका आरोप है कि चुनाव में वोट मांगने को लेकर धमकाने लगे उसके बाद सभी लोगों ने हाथी राड व डंडे से मारना शुरू कर दिया और राइफल की बट से मारने लगे। गुड्डू सिंह ने रायफल से फायर किया। घटना में विशाल सिंह, मुन्ना सिंह व अनिकेत शुक्ला को चोट आई हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 147, 307 323, 504, 506, 171; के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज का कहना है कि दोनों पक्षों के मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। विवेचना कराई जा रही है विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे उनके तहत कार्रवाई होगी।
उधर भाजपा प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर कोतवाली को घेरा व प्रदर्शन किया। भाजपा व सपा प्रत्याशियों के समर्थकों में मारपीट व फायरिंग की घटना के बाद हुई गिरफ्तारी से आक्रोशित भाजपा प्रत्याशी अजय सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कोतवाली को घेरा व धरना प्रदर्शन किया। जिले के आला अधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया और हिरासत में लिए गए लोगों को तत्काल न्यायिक प्रक्रिया के तहत छोड़ने तथा कोतवाल को हटाने की बात पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
जब होते थे लल्ला भैया , सब करते थे ताता थैया
गोंडा, कर्नलगंज चुनाव में विधायक अजय प्रताप सिह अस्वथ हैं, उनके मैदान में न होने से मारपीट व फायरिंग से क्षेत्र बदनाम हुआ। ये हालात कभी न हुए, कारण जब होते थे लल्ला भैया , सब करते थे ताता थैया। चाहे पुलिस हो, या किसी के समर्थक अजय प्रताप सिंह के किसी चुनाव में मारपीट करने की हिमाकत नहीं कर पाये। शेर ए कर्नलगंज के अस्वस्थ होने के बाद मारपीट की घटनाओं से एक बार लल्ला भैया चर्चा में आ गये। तत्कालीन एसपी लक्ष्मी सिंह के समय लल्ला भैया की गिरफतारी हो गयी तो भैया जेल में रहकर चुनाव जीत लिये। इतना ही नहीं उनके समर्थकों का जेल मिलायी के लिए रेला लगा रहा।