
भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। बरात में खाना बनाने गए युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे पाए जाने पर मंगलवार की सुबह सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने उसके साथियों पर हत्या कर शव छिपाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने 6 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बेवाना थाना क्षेत्र के हरदोई पुर गांव निवासी सभाजीत निषाद पुत्र परशुराम 22 वर्ष सोमवार को खाना बनाने के लिए अपने साथियों के साथ बेवाना गांव में गया था।
जहां उसका शव सुबह सड़क के किनारे पाया गया। बताया जाता है कि वह बरात से रात में अपने साथियों के लिए शराब खरीदने के लिए निकला था। सुबह जब परिजनों को सभाजीत की मौत की सूचना मिली तो परिजन मौके पर पहुंचे और उसके साथ खाना बनाने के लिए गए छह लोगों पर हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक के पिता परशुराम ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके पुत्र की हत्या की गई है । उनकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
थानाध्यक्ष बेवाना पंडित त्रिपाठी ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है ।प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी विवेचना की जा रही है।