
सीनियर वर्ग में बेस्ट ख़िलाडी का पुरस्कार दिव्यांश द्विवेदी को और जूनियर वर्ग में शौर्य प्रताप को मिला बेस्ट ख़िलाडी का पुरस्कार
बहराइच l डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में इंदिरा स्टेडियम में विगत तीन दिनों से खेली जा रही जिला फुटबॉल लीग का मंगलवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विकास मिश्र विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय सिंह अन्नू व सुनील राय व डॉ जितेंद्र सिंह मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहां की ऐसे लीग खेलने से खिलाडी अपने जिले व देश का नाम रोशन करता है। आज फाइनल में पहुची दोनों ही टीमो ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। लीग में सभी खिलाड़ियो ने बहुत ही अच्छा खेल खेला आज पहला फाइनल मुकाबला जूनियर वर्ग में शिवा क्लब व हिंद क्लब के मध्य खेला गया जिसमें शिवा क्लब 2-1 से विजई रहा। जूनियर वर्ग में टूर्नामेंट के बेस्ट ख़िलाडी का पुरस्कार शौर्य प्रताप को दिया गया दूसरा फाइनल मुकाबला सीनियर वर्ग में शिवा क्लब व वीर क्लब के मध्य खेला गया जिसमें शिवा क्लब ने 5-0 से फाइनल मुकाबला जीत लिया। इस फाइनल मुकाबले में दिव्यांश ने अपनी टीम के लिए 4 गोल कर फाइनल मुकाबला जीता लिया सीनियर वर्ग में टूर्नामेंट के बेस्ट ख़िलाडी का पुरस्कार दिव्यांश द्विवेदी को मिला।
फाइनल मुकाबले में निर्णायक की भूमिका में राकेश पासवान व युवराज ने निभाई स्कोरर की भूमिका में विजयशंकर रहे। इस अवसर पर बॉक्सिंग कोच अभिषेक धानुक, निशानेबाजी कोच अनुपमा धानुक, सरंक्षक सोनू मिश्र , विनय प्रकाश सिंह , सूरज त्रिपाठी,शानू खान, सुशील कुमार राय, आनंद मिश्र , दिव्यांशु सिंह, संजीव सिंह, राम सुमिरन बाबू, भोला ,दिव्यांश ,डिस्ट्रिक फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अटल सिंह सहित सैकडो फुटबॉल प्रेमी व दर्शक मौजूद रहे।