
घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र के लहुरीमऊ स्थित पॉवर प्लांट के पास चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। आग देख चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया हैं। हादसे में ट्रक चालक मामूली घायल हो गया। सोनभद्र निवासी सोनू पुत्र रामधारी ट्रक लेकर घाटमपुर पॉवर प्लांट में माल उतारने गया था। माल उतारकर वहां पास बने गोदाम में ट्रक खड़ा करने जा रहा था। तभी ट्रक से धुआं निकलने लगा धुआं देख चालक ने ट्रक खड़ाकर ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में ट्रक चालक मामूली चोटहिल हो गया।
जिसके बाद चालक ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया हैं। सजेती थानाध्यक्ष नीरज बाबू ने बताया जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थे। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई।