रोजगार के नाम पर युवाओ को धोखा देने वाली सरकार है बीजेपी : अखिलेश

अखिलेश की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
समाजवादी कैंटीन, 300 यूनिट फ्री बिजली, लैपटॉप देगी अखिलेश सरकार
भास्कर ब्यूरो
जहानाबाद/फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को जनसभा स्थल जहानाबाद कस्बे के शहीद माल्टा इण्टर कॉलेज में संबोधन के पूर्व सपा सदर विधायक स्वर्गीय सैय्यद कासिम हसन की कब्र पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं एवं जनसैलाब को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव के प्रथम चरण से ही समाजवादी पार्टी बढ़त बनाए है दूसरे चरण के चुनाव भी चौकाने वाले हुए हैं मतदाताओं की सोच बता रही है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी का पता नहीं लगेगा कि भाजपा कहां चली गई।

भाजपा पार्टी ने जनता को जितना धोखा दिया किसी पार्टी ने नहीं दिया। भाजपा के नेता लगातार झूठ बोल रहे हैं जो जितना बड़ा नेता है वह उतना बड़ा झूठ बोल रहा है किसानों से कहा था की आय दोगुनी हो जाएगी, आय दोगुनी होना तो दूर की बात अन्ना जानवरों ने किसानों की रात की नींद और दिन का चैन छीन लिया है। युवाओं से कहा था कि नौकरी देंगे, किसानों की आय कब दोगुनी हुई, युवाओं की बेरोजगारी कितनी दूर हुई। कोरोना महामारी के समय सरकार दवाओं और ऑक्सीजन की कमी को पूरा नहीं कर सकी तथा गरीबों को अनाथ छोड़ दिया जिसके चलते महामारी, तथा पैदल भूखे प्यासे अपने घरों को वापस लौटने वालों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उत्तर प्रदेश को बाबा मुख्यमंत्री ने बर्बाद कर दिया। यह चुनाव संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने का है अगर सपा सरकार बनी तो फौज और पुलिस की नौकरी निकालकर युवाओं की बेरोजगारी दूर करने का काम करूंगा तथा सभी सरकारी नौकरियों में 33% महिलाओं की भी सहभागिता रहेगी किसानों, शिक्षा मित्रों, के हित में कार्य करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में 4 लाख पद खाली हैं जिनको भरकर नौजवानों को नौकरी देंगे, संबोधन के अंतिम जहानाबाद एवं बिंदकी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

जनसभा में प्रमुख रूप से सैय्यद आबिद हसन, जहानाबाद प्रत्याशी मदन गोपाल वर्मा, बिंदकी रामेश्वर दयाल दयालू, जिलाध्यक्ष विपिन यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव महेंद्र बहादुर उर्फ बच्चा सिंह, इंद्रजीत कोरी, शेखर, जंग बहादुर मखलू, सुनील वर्मा, राजेंद्र पटेल, अनीस कैप्टन, इजहार उद्दीन, सुरेश पाल,सहित भारी संख्या में सपाई मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें