
कांग्रेस प्रत्याशी की बेटी ने घर-घर मांगे जाकर वोट
कैसरगंज/बहराइच l 288 कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गीता सिंह की पुत्री डाॅ० शिप्रा सिंह अपने प्रचार-प्रसार में अपनी टीम के साथ डोर टू डोर प्रचार किया l इसी कड़ी में डाॅ० शिप्रा सिंह इंदनापुर गाँव में पहुँची जहाँ पर रोड किनारे खेल रहे बच्चे को बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे बच्चे का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया l आस-पास कोई अस्पताल ना होने की वजह से कांग्रेस प्रत्याशी गीता सिंह की पुत्री डाॅ० शिप्रा सिंह ने रोड किनारे बने मेडिकल स्टोर से उपचार सामग्री लेकर उस बच्चे की मरहम पट्टी की और औषधि दिलवाई l
बच्ची के परिजन सहित ग्रामीणों ने आशीर्वाद दिया l इसके पश्चात पुनः वह अपने प्रचार के लिए आगे चली गई कांग्रेस के कद्दावर कार्यकर्ता नीम कुमार चौहान आदि लोग मौजूद रहे l