वाहन अधिग्रहण पर डीएम ने ली अफसरों की बैठक, जानी प्रोग्रेस

समय पर वाहन ना पहुंचे तो सुसंगत धाराओं में दर्ज होगी एफआईआर : डीएम
20 फरवरी को दोपहर दो बजे जीआईसी ग्राउंड, आईटीआई व राजापुर मंडी में रिपोर्ट करेंगे बड़ी संख्या में वाहन
वाहन स्वामियों तक थाने के जरिए पहुंचे अधिग्रहण आदेश


लखीमपुर खीरी। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को संपन्न कराने के लिए अधिग्रहित किए जाने वाले वाहनों हेतु अफसरों संग बैठक की, जरूरी निर्देश दिए।डीएम के निर्देश पर एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने बताया कि कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर में 1200 भारी वाहन, राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में 2200 निजी एवं हल्के वाहन, राजापुर स्थित आईटीआई ग्राउंड में 250 डीसीएम/पिकअप/छोटा हाथी 20 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे रिपोर्ट करेंगे। जिनके अधिग्रहण आदेश संबंधित थानों के जरिए तामील करा दिए गए। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने प्रभारी अधिकारी (यातायात) व एआरटीओ को निर्देश दिए कि यदि किसी वाहन स्वामी द्वारा नियत समय पर अपने वाहन उपलब्ध नही कराए तो संबंधित वाहन स्वामी पर एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी

डीएम के पूछने पर एआरटीओ ने बताया कि जिले के कुछ स्कूलो ने विद्यालय वाहनों का फिटनेस नहीं कराया गया। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी स्कूल संचालक एवं प्रबंधक चुनाव पूर्व अपने वाहनों का अनिवार्य रूप से फिटनेस करा लें, ताकि उनका निर्वाचन में उनका उपयोग किया जा सके, निर्वाचन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। फिटनेस न कराने वाले विद्यालयों के विरुद्ध कड़ी कानूनी एवं विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बैठक में डिप्टी डीईओ/एडीएम संजय सिंह, एडीईओ/डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह, डिप्टी कलेक्टर रेनू, इला प्रकाश, एआरटीओ (प्रशासन)आलोक कुमार सिंह, एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

55 + = 57
Powered by MathCaptcha