सेक्टर प्रभारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट की दी गई ट्रेनिंग

भास्कर ब्यूरो
अंबेडकरनगर।
समस्त सेक्टर प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे एक भी बूथ पर रिपोलिंग न हो जिलाधिकारी जनपद में आए हुए आब्जर्वर के निर्देश के अनुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट की ट्रेनिंग 15 और 16 को कलेक्ट्रेट सभागार में कराई गई। 16 फरवरी को  विधानसभा टांडा, आलापुर और अकबरपुर के सेक्टर मजिस्ट्रेट की ट्रेनिंग कराई गई। डिप्टी कमिश्नर एनआरएलएम आरबी यादव, डिप्टी कमिश्नर उद्योग आशुतोष पाठक और भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. राज मंगल चौधरी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उनके फील्ड में कार्य, ईवीएम का संचालन, पोलिंग डेट से एक दिन पहले की कार्रवाई तथा मतदान के उपरांत मशीन को जमा करने के संबंध में बताया गया। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने भी अपना समय दिया।

प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को ट्रेनिंग सही ढंग से लेने के लिए निर्देश दिया, जिससे पूरे जनपद में एक भी मतदान स्थल पर रिपोएर्ट की स्थिति न आए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट