अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बसखारी अन्तर्गत संवेदनशील मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया

आमजन को स्वतन्त्र व निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रेरित  करते अपर पुलिस अधीक्षक

भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय द्वारा सामान्य विधानसभा चुनाव 2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के दृष्टिगत थाना बसखारी क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर आमजन को स्वतन्त्र व निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया तथा आमजन को भयमुक्त व निडर होकर मतदान करने व चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की गई तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के आदेशानुसार बुधवार को जनपद पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिस क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा गरुण वाहिनी टीम के माध्यम से पर्याप्त पुलिस बल के साथ बार्डर से लगे बैरियर, बैंक एवं बैंको के आस-पास संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की गयी तथा दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना मास्क घूमने वाले लोगों चालान किया गया।साथ ही कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन पालन/बचाव के लिये जागरूक भी किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट