जिलाधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के दृष्टिगत हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

मीरजापुर। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अंतर्गत आज दिनांक 16 फरवरी 2022 को कलेक्ट्रेट से जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार एवं प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के कर कमलों द्वारा हरी झंडी दिखाकर वोट बारात रवाना किया गया यह बारात कचहरी परिसर से संकट मोचन जिला अस्पताल साईं चैराहा होते हुए घंटाघर पर समाप्त हुआ वोट बारात को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित जन समुदाय से अपील किया गया कि सभी लोग मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करें ज्यादा से ज्यादा वोट प्रतिशत को बढ़ाएं बारात में दिव्यांग जन आई कान के रूप में घोड़ा गाड़ी पर दूल्हे के रूप में पगड़ी लगाते हुए सवार थे तथा विंटेज कार के द्वारा मतदाता जागरूकता जनपद मिर्जापुर द्वारा तैयार किया गया सांग गाना बज रहा था तथा जगह-जगह पर लोगों को मतदान करने हेतु हेतु प्रेरित भी किया जा रहा था  जगह-जगह पर लोगों ने आरती एवं पुष्प वर्षा कर वोट बारात के नेतृत्वकर्ता एवं बारातियों का स्वागत किया कार्यक्रम की समाप्ति पर घंटाघर में मंडल आयुक्त महोदय द्वारा उपस्थित बारातियों को अपील किया गया कि आप सभी लोग लोकतंत्र के इस पावन पर्व पर अधिक से अधिक वोट देकर एक अच्छी सरकार का चयन करें यह हमारा अधिकार है निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करें मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा कार्यक्रम में सभी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों एवं जन समुदाय से अपील किया कि 7 मार्च को पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प लेते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें   जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया किया गया कार्यक्रम में पंचायती राज विभाग शिक्षा विभाग आईसीडीएस विभाग स्काउट एवं गाइड तथा अन्य जन समुदाय के लोग उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें