
भास्कर ब्यूरो
जहानाबाद/फतेहपुर। जहानाबाद विधानसभा के प्रेक्षक दयानिधि नायक द्वारा बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 22 मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें सीमावर्ती मतदेयस्थल, संवेदनशील मतदेय स्थल एवं पिंक बूथ सम्मिलत हैें। प्रेक्षक द्वारा मतदेय स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था तथा दिव्यांग वोटरों हेतु समुचित रैम्प की व्यवस्था किये जाने के निर्देश लेखपाल/सुपरवाइजरों तथा नायब तहसीलदार को प्रदान किये गये। प्रेक्षक द्वारा थाना प्रभारी, बकेवर से अब तक की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई, एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।
प्रेक्षक द्वारा बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वह मतदाताओं को र्निभीक होकर पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतदान करने हेतु जागरूक करें। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत एवं संबंधित ग्राम के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।