प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा की तैयारियां पूरी

लगभग दो से तीन लाख लोग आने का है अनुमान
भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर। आगामी 23 फरवरी को चौथे चरण में सम्पन्न होने वाले विधानसभा चुनाव में जिले की सभी छः विधानसभा सीटों में भाजपा समर्थित विधानसभा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को उनके पक्ष में मतदान करने के लिए रिझाने के लिए पीएम मोदी का जिले में आगमन हो रहा है। जो फतेहपुर शहर के राधानगर में एफसीआई गोदाम के बगल में स्थित एक मैदान में बनाए गए मंच से आवाम को सम्बोधित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने की जिले के प्रशासनिक जिम्मेदारों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। पीएम के कार्यक्रम के लिए उपरोक्त परिसर समेत उसके आस पास के स्थान को ना सिर्फ दुल्हन के मंडप की तरह सजाया गया है बल्कि सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। परिसर समेत पूरे इलाके में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कर्मियों समेत अर्ध सैनिक बलों व पीएसी जवानों की तैनाती की गई है। जिनकी मॉनिटरिंग स्वयं पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह व जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे कर रही हैं।

कार्यक्रम स्थल में लगभग तीन लाख श्रोताओं के लिए पर्याप्त जगह है। पीएम मोदी के अभिभाषण को सुनने के लिए जिम्मेदारों व पार्टी पदाधिकारियों ने लगभग 15 हजार कुर्सियां लगवाई है। गौरतलब हो कि कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए पीएम मोदी आज यानी गुरुवार को लगभग डेढ़ बजे दोपहर भटिंडा एयरपोर्ट पहुंचेगे जहां से वह पौने तीन बजे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। लखनऊ एयरपोर्ट से वह तीन बजे हवाई जहाज द्वारा फतेहपुर के लिए रवाना होंगे। जो कि तीन बजकर चालीस मिनट में फतेहपुर हेलीपैड में उतरेंगे। जहां से वह तीन बजकर पैंतालीस मिनट पर वह कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। जो कि लगभग एक घण्टे जनता को सम्बोधित करने के बाद साढ़े चार बजे पुनः दिल्ली मुख्यालय के लिए रवाना होंगे। मोदी के जिले में आगमन के दिन के मात्र एक दिन शेष बचने से अन्य तमाम दलीय विरोधी प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गई है।

जिसकी मुख्य वजह पिछली बार के पी एम मोदी के कार्यक्रम के बाद चुनावी लहर का एकतरफा हो जाना व जिले की सभी छः विधानसभा सीटों में बीजेपी प्रत्याशियों को जीत हासिल होना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट