
कई विद्यालयों के बच्चे हुए सम्मिलित
भास्कर ब्यूरो
खागा/फतेहपुर। आगामी 23 फरवरी को सम्पन्न होने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग की मंशानुसार सौ प्रतिशत मतदान की लक्ष्य पूर्ति के लिए खागा कस्बे के गिरिजा देवी महाविद्यालय, रानी चन्द्र प्रभा महाविद्यालय, शुकदेव इण्टर कॉलेज, जनहितकारी इण्टर कालेज समेत कमला बालिका व आशा सिंह बालिका विद्यालय के छात्र छात्राओं व एनसीसी कैडेट कोर के छात्र छात्राओं ने मतदाता रैली निकालकर मतदाताओं को आगामी 23 फरवरी के दिन मतदान अवश्य कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी अमूल्य सहभागिता निभा देश व प्रदेश के विकास के लिए एक अच्छी एवं विकास परक सरकार चुनने के लिए प्रेरित किया। रैली को तहसील प्राँगण से एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी व सीओ गया दत्त मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो कस्बे के किशनपुर रोड, चौक चौराहे, जीटी रोड, नौबस्ता रोड, कैनाल पटरी, रामनगर, विजय नगर, नीम टोला, मानू का पुरवा आदि मुहल्लों में घूमी।
इस दौरान विद्यालयी छात्र छात्राओं ने पहले मतदान फिर जलपान के नारों की गूंज व स्लोगन लगे बैनरों के साथ आवाम को मतदान अवश्य करने के लिए जागरूक किया।इसी प्रकार हथगाँव कस्बे में ठाकुर जयनारायण सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज व चौधरी रघुनाथ सहाय इण्टर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर क्षेत्रीय जनता को आगामी मतदान 23 फरवरी के दिन मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। रैली का शुभारंभ ब्लॉक संसाधन केंद्र से जिला ब्यायाम प्रशिक्षक रवि कुमार तिवारी खण्ड शिक्षा अधिकारी एस एन सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एस एन सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हथगाँव व हथगाँव थाना एस एस आई गोविंद सिंह चौहान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी, सीओ गया दत्त मिश्रा समेत हथगाँव थाना एसएसआई गोविंद सिंह चौहान समेत सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षक गण विद्यालयी छात्र छात्राएं व एनसीसी कैडेट कोर के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।