जिले की चर्चित विधानसभा सीट में दिलचस्प मुकाबले के आसार

अयोध्या ।जिले की सबसे चर्चित विधानसभा सीट गोसाईगंज विधानसभा सीट पर जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है दिलचस्प मुकाबले के आसार बढ़ते जा रहे हैं बताते चलें इस विधानसभा सीट पर अपना दल भाजपा गठबंधन से निवर्तमान विधायक इन दिनों इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू जेल में निरूद्ध है वहीं भारतीय जनता पार्टी ने उनकी पत्नी आरती तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है समाजवादी पार्टी नें पूर्व विधायक अभय सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है दोनों ही प्रत्याशी बाहुबलियों की श्रेणी में आते हैं फिलहाल सपा प्रत्याशी अभय सिंह द्वारा बाहुबली शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई गई उन्होंने कहा विगत 5 वर्षों में उनके ऊपर एक भी मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है ।

बताते चलें जहां पर गोसाईगंज विधानसभा में आरती तिवारी को टिकट मिलते ही सीधे तौर पर मतदाता ब्राह्मण और क्षत्रियों के बीच में बंट चुके हैं जहां पर ब्राह्मणों का एक बड़ा वर्ग इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू की पत्नी वह भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी को समर्थन कर रहा है वहीं पर बड़ा क्षत्रिय वर्ग अभय सिंह के समर्थन में खड़ा दिखाई पड़ रहा है दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी से राम सागर वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है आसार नजर आते हैं वर्मा वर्ग का बहुतायत में मत राम सागर वर्मा को मिलने की संभावना नजर आ रही है बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर प्रत्याशी घोषित होने के कारण कुछ दलित मत भी राम सागर वर्मा अपनी तरफ खींचने में कामयाब होते दिखाई पड़ रहे हैं
इस स्थिति में जहां पर विगत 2017 के  विधानसभा चुनाव में मोदी लहर में पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अभय सिंह लगभग 11000 मतों से पराजित हुए थे आज परिस्थिति बदली हुई नजर आती है कारण आज की परिस्थिति में ना तो मोदी लहर मौजूद है और विगत में जो क्षत्रिय और यादव संवर्ग के लोग अभय सिंह से दूरी बना लिए थे इस चुनाव में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए नजर आ रहे हैं फिलहाल मुख्य लड़ाई गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में सपा और भाजपा के बीच स्पष्ट दिखाई पड़ रही है राम सागर वर्मा जो कि बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी हैं सपा व भाजपा के मदद की स्थिति में दिखाई पड़ रहे हैं फिलहाल गोसाईगंज विधानसभा की जनता अपना विधायक किस को चुनती है यह तो 10 मार्च को ही पता चलेगा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें