फिल्‍म इंडस्‍ट्री को एक और झटका, साउथ एक्टर कोट्टयम प्रदीप का निधन


साउथ फिल्मों के जाने माने अभिनेता प्रदीप केआर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह 61 साल के थे। प्रदीप केआर फैंस के बीच कोट्टयम प्रदीप के नाम से मशहूर थे। उनके आकस्मिक निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फ़ैल गई है। अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमार ने अभिनेता प्रदीप के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रदीप की तस्वीर साझा करते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।

प्रदीप साउथ फिल्मों का एक जाना-माना नाम थे । उन्होंने साल 2001 में अपने करियर की शुरुआत की थी और करीब 70 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था। उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में ‘ओरु वडक्कन सेल्फी’, ‘कुन्जीरामायणम’, ‘वेलकम टू सेंट्रल जेल’, ‘अमर अकबर एंथनी’ और ‘आदि कप्यरे कूटमणि’ आदि शामिल हैं। प्रदीप का निधन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए गहरी क्षति है। उनके तमाम चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया के जरिये श्रद्धांजलि दे रहे हैं। प्रदीप अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट